जींद :
चण्डीगढ़ में जारी प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन के प्रश्नकाल में जुलाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक परमेन्द्र सिंह ढुल ने प्रदेश सरकार से हल्के में सड़क आधारभूत संरचना सुधारीकरण के विषय पर सरकार की तरफ से जवाब माँगा। क्षेत्र की तरफ से सड़क सुधारीकरण को लेकर मांग रखकर बहस की शुरुआत करते हुए विधायक ढुल ने सरकार से हल्के में गांव के अंदरूनी अनुयोजकता को सुधारने सम्बंधित योजनाओ का ब्यौरा मांगा। विधायक ढुल को सरकार की तरफ से जवाब पेश करते हुए बहस के दौरान राज्य लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने जुलाना हल्के में सड़क सुधारीकरण की जरूरत स्वीकारी। योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मन्त्री महोदय ने कहा की विधायक महोदय द्वारा प्राप्त पत्रों पर अमल करते सरकार ने दो नयी सड़कें स्वीकृत की है। बहस में हिस्सा लेते हुए विधायक ढुल ने सरकार से गतौली - करसौला, खेड़ा बख्ता से जुलाना वाया राजगढ़, रामगढ़ से हांसी बायपास, भैरोखेड़ा से ढिगाणा, पड़ाना से ढिगाणा, निडाना से बिरौली वाया निडानी, गुलकनी से मिर्चपुर, पोंकरीखेड़ी से बीबीपुर, इत्यादि दर्जनों सड़कों की लम्बित मांग को लेकर स्पष्टीकरण मांगा। इस विषय पर और अधिक जानकारी देते हुए विधायक ढुल ने कहा की वह हल्के में सड़क मार्गो के सुधारीकरण को लेकर दर्जनों बार मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री, कृषि मंत्री आदि से मिल कर ज्ञापन तथा मांगपत्र सौंप चुके हैं। आला विभागाधिकारियों के साथ बार-बार मिलने के अलावा बजट एस्टीमेट भी काफी महीने पहले सरकार को सौंपे जा चुके हैं मगर अभी तक इस विषय को लेकर कोई ठोस शुरुआत नहीं की गई है। इस विषय पर विधायक ढुल की मांग को जायज ठहराते हुए नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने सदन में सड़क सुधारीकरण की पुरज़ोर वकालत की। चौटाला ने विधायक ढुल की कार्यशैली को सराहते हुए मुख्यमंत्री से तुरन्त मांगो को स्वीकृत किये जाने के लिए आग्रह किया। जवाब में मुख्यमंत्री ने दो और सड़कों के निर्माण के लिए सदन में आश्वासन दिया। इन सब सड़क मार्गों में गतौली से करसौला 4.5 किमी और खेड़ा बख्ता से जुलाना वाया राजगढ़ 6.9 किमी को मुख्यमंत्री ने एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड द्वारा स्वीकृत किये जाने का आश्वासन दिया। इनके अलावा पोंकरीखेड़ी से बीबीपुर सड़क मार्ग को लेकर लोक निर्माण मंत्री ने आश्वासन दिया। सदन में पटल पर विस्तृत जानकारी रखते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि भैरोखेड़ा से ढिगाणा 2.7 किमी को 201.08 लाख रुपये की लागत से, पड़ाना से ढिगाणा 3.5 किमी सड़क मार्ग को 162.94 लाख रुपये की लागत से, निडाना से बिरौली वाया निडानी 9.1 किमी को 188.57 लाख रुपये, गुलकनी से मिर्चपुर 4 किमी को 217.14 लाख रुपये की लागत से निर्माण किये जाने की बात कही। साथ ही रामगढ़ से हांसी रोड़ बायपास को गैर वाजिब ठहराए जाने की बात सरकार की तरफ से सदन में रखी गयी। उपरोक्त मागों की स्वीकृति पर विधायक ढुल ने सरकार तथा लोक निर्माण मंत्रालय का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है इन कार्यों को अंजाम देने को लेकर सरकार गम्भीरता से जल्द कदम उठाएगी। सीमित समयानुसार कार्य पूरा होने से फायदा न सिर्फ हल्कावासियों को मिल सकेगा बल्कि रोज़मर्रा यातायात को भी फायदा मिल सकेगा। किसानों के लिए मण्डियों तथा खेतों में आवागमन भी सुगम हो पायेगा।
चण्डीगढ़ में जारी प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन के प्रश्नकाल में जुलाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक परमेन्द्र सिंह ढुल ने प्रदेश सरकार से हल्के में सड़क आधारभूत संरचना सुधारीकरण के विषय पर सरकार की तरफ से जवाब माँगा। क्षेत्र की तरफ से सड़क सुधारीकरण को लेकर मांग रखकर बहस की शुरुआत करते हुए विधायक ढुल ने सरकार से हल्के में गांव के अंदरूनी अनुयोजकता को सुधारने सम्बंधित योजनाओ का ब्यौरा मांगा। विधायक ढुल को सरकार की तरफ से जवाब पेश करते हुए बहस के दौरान राज्य लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने जुलाना हल्के में सड़क सुधारीकरण की जरूरत स्वीकारी। योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मन्त्री महोदय ने कहा की विधायक महोदय द्वारा प्राप्त पत्रों पर अमल करते सरकार ने दो नयी सड़कें स्वीकृत की है। बहस में हिस्सा लेते हुए विधायक ढुल ने सरकार से गतौली - करसौला, खेड़ा बख्ता से जुलाना वाया राजगढ़, रामगढ़ से हांसी बायपास, भैरोखेड़ा से ढिगाणा, पड़ाना से ढिगाणा, निडाना से बिरौली वाया निडानी, गुलकनी से मिर्चपुर, पोंकरीखेड़ी से बीबीपुर, इत्यादि दर्जनों सड़कों की लम्बित मांग को लेकर स्पष्टीकरण मांगा। इस विषय पर और अधिक जानकारी देते हुए विधायक ढुल ने कहा की वह हल्के में सड़क मार्गो के सुधारीकरण को लेकर दर्जनों बार मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री, कृषि मंत्री आदि से मिल कर ज्ञापन तथा मांगपत्र सौंप चुके हैं। आला विभागाधिकारियों के साथ बार-बार मिलने के अलावा बजट एस्टीमेट भी काफी महीने पहले सरकार को सौंपे जा चुके हैं मगर अभी तक इस विषय को लेकर कोई ठोस शुरुआत नहीं की गई है। इस विषय पर विधायक ढुल की मांग को जायज ठहराते हुए नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने सदन में सड़क सुधारीकरण की पुरज़ोर वकालत की। चौटाला ने विधायक ढुल की कार्यशैली को सराहते हुए मुख्यमंत्री से तुरन्त मांगो को स्वीकृत किये जाने के लिए आग्रह किया। जवाब में मुख्यमंत्री ने दो और सड़कों के निर्माण के लिए सदन में आश्वासन दिया। इन सब सड़क मार्गों में गतौली से करसौला 4.5 किमी और खेड़ा बख्ता से जुलाना वाया राजगढ़ 6.9 किमी को मुख्यमंत्री ने एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड द्वारा स्वीकृत किये जाने का आश्वासन दिया। इनके अलावा पोंकरीखेड़ी से बीबीपुर सड़क मार्ग को लेकर लोक निर्माण मंत्री ने आश्वासन दिया। सदन में पटल पर विस्तृत जानकारी रखते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि भैरोखेड़ा से ढिगाणा 2.7 किमी को 201.08 लाख रुपये की लागत से, पड़ाना से ढिगाणा 3.5 किमी सड़क मार्ग को 162.94 लाख रुपये की लागत से, निडाना से बिरौली वाया निडानी 9.1 किमी को 188.57 लाख रुपये, गुलकनी से मिर्चपुर 4 किमी को 217.14 लाख रुपये की लागत से निर्माण किये जाने की बात कही। साथ ही रामगढ़ से हांसी रोड़ बायपास को गैर वाजिब ठहराए जाने की बात सरकार की तरफ से सदन में रखी गयी। उपरोक्त मागों की स्वीकृति पर विधायक ढुल ने सरकार तथा लोक निर्माण मंत्रालय का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है इन कार्यों को अंजाम देने को लेकर सरकार गम्भीरता से जल्द कदम उठाएगी। सीमित समयानुसार कार्य पूरा होने से फायदा न सिर्फ हल्कावासियों को मिल सकेगा बल्कि रोज़मर्रा यातायात को भी फायदा मिल सकेगा। किसानों के लिए मण्डियों तथा खेतों में आवागमन भी सुगम हो पायेगा।
Comments
Post a Comment