जींद : अर्बन एस्टेट स्थित जाट धर्मशाला की कार्यकारिणी का तीन साल का समय पूरा हो रहा है और अब नई कार्यकारिणी बनाई जाएगी। इसके लिए इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मतदाताओं से आईडी व फोटो भेजकर मतदाता सूची अपडेट करने की अपील की गई है। यह जानकारी देते हुए जाट धर्मशाला के वर्तमान प्रधान आजाद पंवार ने बताया कि जाट धर्मशाला समिति के चुनाव तीन साल में होते हैं और वर्तमान कार्यकारिणी का समय पूरा हो चला है और ऐसे में चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल मतदाताओं से उनसे आईडी व फोटो मांगे गए हैं ताकि मतदाता सूची अपडेट की जा सके। उन्होंने बताया कि अब तक जितने भी प्रधान बने हैं, वह सभी सर्वसममति से बनाए गए हैं और इस बार भी ऐसा ही प्रयास किया जाएगा कि सर्वसममति से प्रधान चुना जाए। उन्होंने बताया कि जाट धर्मशाला से काफी लोग जुड़े हुए हैं, जिनका पूरा सहयोग हमेशा मिलता रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर आम सभा की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सर्वसममति बनाए रखने को लेकर विचार भी होगा। उन्होंने कहा कि आम सहमति हमारी ताकत हैं, जिसे बनाकर रखने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची को आनलाइन भी करने का काम किया जा रहा है। पंवार ने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी ने धर्मशाला के लिए काफी काम किए हैं और आगामी बनने वाले कार्यकारिणी भी बेहतर काम करेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान धर्मशाला का लुक काफी बदला है और यहां व्यवस्थाएं काफी अच्छी की गई हैं।
Comments
Post a Comment