जीन्द : जिला के लोगों को सस्ते दामों पर दवाईयां उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केन्द्र का एच पी एस सी के सदस्य जयभगवान गोयल द्वारा रविवार को उद्घाटन किया गया । यह औषधी केन्द्र पुरानी अनाज मंडी के पास टेलिफोन एक्सचेंज के सामने खोला गया है। । इस स्टोर से किसी भी समय कोई भी व्यक्ति सस्ते दामों पर दवाईयां ले सकेगा। जयभगवान गोयल ने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्य मंत्री श्री मनोहरलाल की दूरगामी सोच थी कि सभी को सस्ती दवाई मिले और खाशकर गरीब आदमी को दवाई के बिना मरने की नौबत न आए इसलिए पूरे देश में जन औषधी केन्द्रो के खोलने का क्रम चलाया है। उसी क्रम में रविवार को जिला में भी यह सस्ती दवाइयां का केन्द्र खोला गया है । लोगों को सस्ती दवाईयां उपलब्ध करवाने के उद्देश्य के दृष्टिगत प्रदेश में जन औषधि स्टोर स्थापित करवाये जा रहे है। इन स्टोरों का लोग अधिकाधिक लाभ उठा सकें, इसके लिए यह जन औषधि स्टोर नागरिक अस्पतालों में या इनके आस पास स्थापित करवाये जा रहे है। इस जन औषधि स्टोर में कई रोगों में काम आने वाली मंहगी दवाईयां भी उपलब्ध होगीं। उन्होनें कहा कि जन औषधी उच्च गुणवत्ता का प्रतिक है। इस औषधी केन्द्र में 6०० से ज्यादा उच्च गुणवत्ता युक्त दवाएं तथा 154 सर्जिकल प्रोडक्ट्स 24 घंटे लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध होगें। इस औषधी केन्द्र पर
जीवन रक्षक दवाओं में शूगर,हार्ट,ब्लड प्रैशर, गैस्ट्रो,विटामिन्स,एन्टीबायोटि क्स ,कैंसर एवं सामान्य बीमारियों के लिए कम किमत पर दवाईयां उपलब्ध रहेगीं। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है। प्रदेश का चहॅुंमुखी विकास तभी सम्भव है,जब प्रदेश का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ हो। इस दिशा मेें सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सभी नागरिकों को सस्ती एवं गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेंवाए उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बेहद प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है, जिसके तहत गर्भवति महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच व बच्चों में कुपोषण की समस्या को कम किया जा रहा है। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अनेकों अभियान चलाए है जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान,कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम,जननी सुरक्षा एवं जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम,टीकाकरण तथा मिशन इन्द्रधनुष अनेकों कार्यक्रम
Comments
Post a Comment