अब रैपिड मैट्रो स्टेशन पर दिल्ली से गुरूग्राम के मैट्रो स्टेशन पर दिखेगा सेल्फी विद डॉटर अन्तराष्ट्रीय अभियान

जींद : 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पॉंच बार प्रशंसा पा चुका सुनील जागलान का अन्तराष्ट्रीय अभियान अब रैपिड मैट्रो स्टेशन पर दिल्ली से गुरूग्राम के मैट्रो स्टेशन पर  दिखेगा। सेल्फी विद डॉटर अन्तराष्ट्रीय अभियान दिल्ली ज़हॉं का लिंगानुपात देश में सबसे कम चल रहा है और गुरूग्राम जो की हरियाणा का ऐसा जिला जिसका लिंगानुपात हरियाणा में सबसे कम है और साक्षरता दर सबसे अधिक , वहॉं पर प्रधानमंत्री के इस पंसदीदा अभियान के द्वारा लोगो से इस अभियान से जुड़कर लिंगानुपात सुधार की अपील की जाऐगी। इसके साथ ही सबसे पहली सेल्फी विद डॉटर सुनील जागलान व उनकी बेटी नंदिनी इसमें विशेष रूप से दर्शायी है । इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर , साईना नेहवाल , केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सेल्फी विद डॉटर को इसमें दर्शाया है। साथ ही इसमें ऑनलाईन म्यूज़ियम का वेब पता एवं राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा लॉंच किया गया ऐप भी दर्शाया गया है। इस अभियान का लॉगो हिंदी भाषा में तैयार करवाया गया है जो कि विशेष आकर्षण है। सेल्फी विद डॉटर के जनक सुनील जागलान ने बताया कि इन मेट्रो स्टेशन पर करीबन 5 लाख से ज्यादा व्यक्त यात्रा करते हैं व इन दोनों विशेष शहर दिल्ली व गुरूग्राम ज़हॉं का लिंगानुपात सबसे कम है वहॉं इस अभियान को ज़मीनी स्तर पर लागू करने के लिए इन मैट्रो स्टेशन पर सेल्फी विद डॉटर फ़ाऊंडेशन द्वारा कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाऐगे। सुनील ने आगे बताया कि एक गॉंव से शुरू हुआ अभियान लगातार तीसरे साल लोगो से लेकर देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति का पंसदीदा बना हुआ है , इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है । सेल्फी विद डॉटर अभियान बेटियों के प्रति दिल की बात चेहरे की मुस्कान के रूप में सामने लाने में विश्व भर में जाना जा रहा है। यह अभियान अभी पॉंचवी बार मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रशंसा पा कर तीन साल से सुर्ख़ियाँ बटोर रहा है । इस अभियान से देश के नामी चेहरे सचिन तेंदुलकर , शाहिद कपूर , निर्मला सीतारमण , साईना , फोगाट बहने , साक्षी मलिक , दीपा मलिक , मानुषि छिल्लर मिस इंडिया इत्यादि जुड़े हुए है और वेब पोर्टल प्रकीर्णन 6 लाख लोग विज़िट कर चुके हैं ।

Comments