मुठभेड़ के बाद फरार हुए 2 बदमाशों को पुलिस ने की किया गिरफ्तार

रोहतक : शहर में हुई पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों में से फरार हुए दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाश दिल्ली के रहने वाले हैं और कहीं बाहर भागने फिराक में थे। पुलिस ने इस मुठभेड़ के बाद 3 पिस्तौल व एक चाकू भी बरामद किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है और अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की भी मांग की जाएगी। इस एनकाउंटर में पुलिस ने अपहृत हुए एक व्यक्ति की जान बचाई, जिसमे एक बदमाश मारा गया था जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। बुधवार देर रात चार बदमाशों ने शहर के एक नामी डॉक्टर के अपहरण का प्रयास किया था और डॉक्टर की बजाए उसके ड्राइवर का अपहरण कर लिया। जिसके बाद कच्चा चमरिया रोड़ के पास पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमे रवि पंडित नामक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई व दिल्ली के रहने वाले हिमांशू का पीजीआई रोहतक में इलाज चल रहा है। वही 2 बदमाश भागने में भी कामयाब हो गए थे। जिन्हें रोहतक पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली के नांगलोई बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने बताया कि घायल हुए बदमाश हिमांशु से पूछताछ में पता चला कि फरार बदमाश दिल्ली के रहने वाले सुभम व सलीम है। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए टीम दिल्ली भेजी तो दोनों नांगलोई बस स्टैंड से भागने की फिराक में थे। जिन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मृतक रवि ने इनके लिए होटल में कमरा बुक करवा रखा था। जिसमे मुठभेड़ से 3 दिन पहले ये पहुंचे थे। पूछताछ में अभी तक यही सामने आया है कि इनकी योजना डॉक्टर का अपहरण करने की थी। इन्हें अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि ओर पूछताछ की जा सके!

Comments