मनजीत कुंडू हत्याकांड : मां व ााई के सुसाइड नोट मिले



जींद : कृष्णा कालोनी निवासी दमयंती व संदीप द्वारा मनजीत कुंडू के वियोग में ही आत्महत्या की गई थी। इस मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया है। संदीप तथा दमयंती ने मरने से पहले एकएक सुसाइड नोट ाी लिチाा था, जिसे उन्होंने कमरे में रチाी पेटी में रチा दिया था। रविवार शाम को पेटी से रजाई निकालते समय रामदिया कुंडू को यह सुसाइड नोट मिले। सोमवार को रामदिया कुंडू ने यह सुसाइड नोट डीएसपी को सौंप दिए। इन सुसाइड नोट में न्याय न मिलने के कारण आत्महत्या जैसा उठाने की बात कही गई है। साथ ही मनजीत कुंडू की हत्या के आरोपियों की गिरतार न होने तथा उन द्वारा आत्महत्या किए जाने के पीछे डीजीपी, जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार को दोषी ठहराया गया है। संदीप व दमयंती द्वारा सुसाइड नोट में लिチाा गया है कि गत ख्त्त् जनवरी ख्००ऽ को मनजीत कुंडू का अपहरण करके कत्ल कर दिया गया था, लेकिन ऽ माह बीत जाने पर ाी पुलिस ने कोइ कार्रवाई नहीं की। इस दौरान मातापिता ने डीजीपी कार्यालय के बाहर ख्ख् दिन ाूチा हड़ताल पर बैठे।
सुसाइड नोट में लिチाा गया है कि उसके मातापिता ने तीन बार मुチयमंत्री के सामने गुहार लगाई। उनका केस लोकल पुलिस, सीआईए, क्राइम ब्रांच के पास रहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने उनके मोबाइल नंबरऽब्क्म्त्त्फ्त्त्ऽ०स्त्र की एसएमएस डिटेल निकलवाने के लिए आठ माह पहले जींद पुलिस अधीक्षक को लिチाा, लेकिन अब तक उनकी एसएमएस डिटेल नहीं निकलवाई गई, योंकि मनजीत कुंडू सिर्फ एसएमएस ही किया करता था, लेकिन किसी ाी जांच टीम ने एसएमएस डिटेल नहीं निकलवाई। सुसाइड नोट में लिチाा गया है कि उन्होंने मनजीत कुंडू के कातिलों के नाम लिチावा रチो हैं, जिसमें एसआई नारनौंद रामकुमार व एक निजी स्कूल संचालक, पटियाला चौक चौकी इंचार्ज रामचंद्र है, लेकिन पुलिस ने अब तक इनके チािलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

Comments