कार सवारों को बंधक बना नगदी तथा मोबाइल लूटे

जींद (हरियाणा) : गांव ढाठरथ के निकट मंगलवार रात माइनर के पुल पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने हथियारों के बल पर कार सवारों को बंधक बनाकर नगदी, तीन मोबाइल सेट लूट ली और फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। मगर लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। गांव राहडा (कैथल) निवासी धर्मचंद अपने चार अन्य रिश्तेदारों के साथ गुड़गांव अपनी लड़की का नर्सिंग में दाखिला करवाने के लिए गया हुआ था। गुड़गांव में लड़की का दाखिला न होने पर मंगलवार रात पांचों कार से वाया पिल्लूखेड़ा होकर वापस घर लौट रहे थे। रात को जब वे गांव ढाठरथ से अलेवा की तरफ जा रहे थे तो माइनर पुल पर सड़क के बीचोंबीच खड़ी मोटरसाइकिल को देखकर उन्होंने गाड़ी को रोक दिया। इससे पूर्व धर्मचंद तथा कार में सवार व्यति कुछ समझते, उसी समय दो युवक हाथों में पिस्तौल लिए उनके पास पहुंचे और गोली मारने की धमकी देते हुए उनसे सतानवे हजार दौ सौ रुपये की नगदी, तीन मोबाइल सेट लूट लिए और फिर मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव ढाठरथ की तरफ फरार हो गए। कार सवार व्यति वापस गांव ढाठरथ पहुंचे और ग्रामीणों तथा पुलिस को घटना के बारे में अवगत करवाया। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। मगर लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने धर्मचंद की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Comments