जींद : बूढ़ाखेड़ा गांव में पत्नी व ससुर ने पति को जिंदा जलाने के प्रयास किया। आग से झुलसे पति को सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है। पुलिस ने झुलसे पति की शिकायत पर पत्नी, ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बूढ़ाखेड़ा गांव निवासी यमन खान ने 14 सितंबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका विवाह छह माह पहले मतलौडा निवासी पिंकी के साथ हुआ था। कुछ दिन पहले उसके व पिंकी के किसी बात को लेकर पारिवारिक झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद पिंकी ने अपने पिता यमशेर व ताऊ जूना को निपटारे के लिए 13 सितंबर को गांव बुला लिया। जब दोनों परिवारों के सदस्यों के बीच बातचीत चल रही थी तो पिंकी का पिता यमन खान उसे समझाने के बहाने एक अलग कमरे में ले गया। वहां कमरे में मौजूद पिंकी, ताऊ जूना तथा यमशेर ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। उसके द्वारा बचाव में शोर मचाए जाने पर परिजन कमरा खोलकर अंदर आ गए और किसी तरह उसकी आग पर काबू पाया। पुलिस ने यमन की शिकायत पर पत्नी पिंकी, ससुर यमशेर खान व ताऊ ससुर जूना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment