बस की चपेट मे आने से भाई-बहन मौत

जींद : मनोहरपुर बस अड्डे के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई। बस चालक का आरोप है कि छात्रों द्वारा हाथापाई करने के कारण वह बस से नियंत्रण खो बैठा और बस मोटरसाइकिल में जा भिड़ी। वहीं मारपीट की घटना से क्षुब्ध रोडवेज चालकों ने जींद बस अड्डे के गेट के बाहर बसें रोककर जाम लगा दिया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद ही चालकों ने जाम खोला। अर्बन इस्टेट निवासी शकुंतला अपने भाई सतपाल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर ढाठरथ गांव से शनिवार दोपहर जींद आ रही थी। मनोहरपुर गांव के बस अड्डे के पास सामने से आ रही रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया, जिससे शकुंतला की मौके पर ही मौत हो गई। सतपाल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। समाचार लिखे जाने तक शवों के पोस्टमार्टम नहीं हो सके थे। वहीं रोडवेज बस के ड्राइवर सत्यवान ने बताया कि बस में उसके साथ कुछ छात्रों ने हाथापाई की, जिस कारण वह बस को संभाल न सका और बस मोटरसाइकिल में भिड़ गई। छात्रों द्वारा चालक से हाथापाई व दो लोगों की मौत की सूचना मिलने पर जींद बस अड्डे पर चालकों ने बसों को अड़ाकर जाम लगा दिया। रोडवेज कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की तथा आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। डिपो महाप्रबंधक एसएम खर्ब के आश्वासन के बाद ही कर्मचारियों ने जाम खोला।

Comments