विदेश भेजने के नाम पर पांच लाख रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार अर्बन इस्टेट निवासी संजीव ने अदालत में इस्तगासा दायर कर कहा था कि वह विदेश जाने का इच्छुक था। इसी दौरान उसकी मुलाकात दिल्ली के जीवन नगर महारानी बाग निवासी जीएस कपूर तथा एके जैन से हुई। दोनों ने बताया कि वे दिल्ली बिजली निगम में इंजीनियर है। विदेश मंत्रालय में उनकी अच्छी जान पहचान है और कई लोगों को विदेश में भेजकर उन्हे वहां पर नौकरी दिलवा चुके है। दोनों ने उसे विश्वास दिलाया कि वह उसका पासपोर्ट बनवाकर मनचाहे देश का वीजा लगवा देंगे और वहां पर उसकी नौकरी का भी प्रबंध कर देंगे। विदेश भेजने की एवज में उन्होंने एडवांस में उससे पांच लाख रुपये की मांग की। शेष राशि कार्य पूरा होने के बाद देने की बात कही। आठ दिसंबर 2008 को उसने अलेवा बस अड्डे पर दोनों को पांच लाख रुपये की राशि सौंप दी। कुछ समय इंतजार करने के पश्चात जब उसने दोनों से संपर्क किया तो शीघ्र ही पासपोर्ट बनने तथा वीजा लगने की प्रक्रिया जारी होने की बात कहकर उसे टालते रहे। जून 2009 तक वह लगातार इंतजार करता रहा। आखिरकार उसने दोनों से पांच लाख रुपये की राशि वापस लौटाने को कहा। शुरू में तो दोनों शीघ्र पैसा लौटाने की बात कहते रहे, लेकिन बाद में उन्होंने राशि देने से साफ मना कर दिया और धमकी दी कि अगर राशि मांगने की कोशिश की तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। अदालत के आदेश पर अलेवा थाना पुलिस ने दिल्ली के जीवन नगर महारानी बाग निवासी जीएस कपूर तथा एके जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment