क्या प्रेम विवाह गुनाह है

जींद : हमारे देश मे सबको सामान जीने का अधिकार दिया गया है। लकिन आज भी कुछ रुदिवादीता हमारे समाज में फैली हुई है, जिसे दूर करना जरुरी है। हरयाणा के जींद जिले के सिंघ्वल गाव मई जो कुछ हुई उससे सीधा कानून को चुनोती दी गई है और पुलिस भी खाप, पंचायत के आगे झुकी नज़र आती है। मटार के रहने वाले वेदपाल का क्या कसूर था की वेह अपनी पत्नी को लेने गया था, जहा उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, क्या आज के समाज मे प्यार करना कोई जुर्म है। एक तरफ़ तो पुलिस लोगो की हिफाजत करने की बात करती तो दूसरी तरफ़ वेदपाल जैसे लोग पुलिस पर विश्वास करके जाते है, जिन्हें बाद मौत जैसे सजा मिलती है। वही रविवार को वेदपाल की हत्या करने वाले सोनिया के पिता व् अन्य तीन लोगो को कोर्ट मई पेश किया गया, जहा से उनको दो दिन के पुलिस रेमंड पर भेज दिया गया है। वही इस मामले मई कई सामाजिक संगठनों ने हिघ्कोउर्ट मे अर्जी दायर की है और इंसाफ की मांग की है।

Comments

  1. chand khushiyo ke faisle se khatawaar ho gaye ,
    begunaah ko is gunaah ki saza ho gayi .
    meri dost ne bhi aese hi kadam uthaye aur aaj tak samaj ke bebuniyadi baton se jujh rahi hai .jahan apne hi khilaaf hote hai is samaj ka sahara lekar ,agar hum saath de to ye samaj kya hai ?ye bhi to hami se hai .

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

    ReplyDelete
  3. आप की रचना प्रशंसा के योग्य है . आशा है आप अपने विचारो से हिंदी जगत को बहुत आगे ले जायंगे
    लिखते रहिये
    चिटठा जगत मे आप का स्वागत है
    गार्गी

    ReplyDelete

Post a Comment