
जुलाना : जुलाना के दूर संचार विभाग के पास पानी मई एक अज्ञात आदमी का शवः बरामद हुआ है। फिलहाल उसकी पहचान नही हो सकी है। इसकी सुचना पुलिस को भी दी गई थी, लकिन लापरवाही के चलते काफी समय बाद भी पुलिस मूके पर नही पहुच सकी थी। शवः पड़ा होने के सुचना से ही लोगो मे सनसनी सी फ़ैल गई। समाचार लिखे जाने तक शवः की पहचान नही हो सकी थी और न ही पुलिस मूके पर पहुच सकी थी।
Comments
Post a Comment